Saturday, January 16, 2021

Jinnat Ki Prem Kahani - जिन्नात की प्रेम कहानी-Jinnat Ki Khoobsurat Ladki Se Mohabbat

इक जिन्न औरत मेरी सासू मां


क्या ये सच है कि इक जिन्नजादी किसी की बीवी तो किसी की मा तो किसी की सास भी ही सकती है अक्सर मै ये कहानियों में पढ़ा तो कहीं ना कहीं सुना हू पर ये कहानी नहीं बल्कि हकीकत है एक इंसान के साथ गुज़रा सच्चा वाक्या


तो करते है start


हैलो दोस्तो कैसे हैै आप उम्मीद है के आप अच्छे ही होंगे 


क्या जिन्न जिन्नात किसी को पल भर में अमीर बना देता जी हा जिन्न जिन्नात के पास खास सकती होती है जिस से किसी गरीब परेशान बक्ती पर रहेम करता है तो पल भर में खाक पति से करोड़ पति बना देता

मुंबई में किसी काम से मेरा जाना हुआ वहा एक बिजनेसमैन से मेरी बात हूई

बात ही बात में मै उनसे कहा कि हर कमियाबी के पीछे किसी औरत का हाथ होता आप की कामयाबी के पीछे किसका हाथ है 

वो बोला मेरी कमियाबी के पीछे भी औरत का ही हाथ है और वो औरत मेरी बीवी है और ये एक लम्बी वाक्या है 

जंगल में वो लड़की कौन थी

मैंने बहुत रिक्वेस्ट किया तो फिर मुझे बताने लगा 

दरसअल मेरा नाम यासिर है मै कश्मीर का रहने वाला हू मै एक Forrest officer था मेरी डिप्टी जंगल थी मेरे साथ एक 

और officer था उसका नाम सलीम है मेरी आदत थी जंगल में दिन भर में दो बार मै जंगल का चक्कर लगाता था एक शुबह एक शाम के समय में आज भी सलीम के साथ मै जंगल में निकाल गया आगे एक झोंपड़ी दिखी मै सलीम से पूछने लगा ये झोपड़ी कैसी है सलीम बोला इस झोपड़ी में एक यतीम लड़की 

रहती है जो लोगो के तने और जुल्म की शिकार हुई है मेरा कभी ईधर आना होता है तो इस के लिए कुछ खाने का ली आता हू यासिर शाहब ने बोला पुलिस में कम्पलेन नही किया सलीम बोला पुलिस वाले भी इस लड़की की कम्पलेन नही लेता बल्के पुलिस भी इस से डरता है 

झोपड़ी के पास जा कर जोर से आवाज लगाए तो लड़की बाहर निकली उसने यासिर शाहब को वर्दी में देखी तो ढर गई थी तो बहुत खुबसूरत पर जंगल की दुल मिट्टी से रंग बदल गया था उस अपने साथ लिया और चल दिया उस देख कर लोगो ने तो तरह तरह की बाते बोलने लगा पर यासिर साहब पर हर बात बे अशर था उस का क्वाटर बहुत बड़ा था जो के उस लड़की के रहने के लिए कोई दुसवारी नहीं होआ यासिर साहब ने उस लड़की से कहा तुम नहा लो अपने कुछ कपड़े दिए और कहा तुम जब कत इस कपड़े पहनलो सलीम से कहा बाज़ार से कुछ जनाना कपड़े ली आओ जब तक मै खाने का बन्दवास्त करता हू खाना मेज पे लगा कर बैठे होए थे वो लड़की नहा कर निकली तो यासिर शाहब पहचान नहीं पाए इतनी खूबसूरत थी कि देखते रहगाए 

वो भी अगकर बैठ गई भिर यासिर शाहब ने बोला क्या होआ है तुम्हारे साथ वो लड़की गीली आंखो से बोली मेरा नाम जैतून है मेरे मा बाप मेरे बचपन में ही दुनिया को छोड़ कर चले गए गांव में एक घर में काम करने लगी अपना पेट भरने के लिए जैसे तैसे गुजर होता था जवानी की दहलीज पे कदम रखी फिर एक आदमी अपने हवस का शिकार बनाना चाहा उस से किसी तरह से जान बचाकर भागी वो आदमी जुझपे बदचलन दाएन जादूगरनी का इल्ज़ाम लगादिया गांवो के पंचायत ने मुझे गांव से बाहर निकाल दिया तब से मै जंगल में रहती थी गांव के कुछ अच्छे लोग खाना दे जाते थे जिसे मै खालेती थी

जैतून अब यासिर शाहब को अच्छी लगने लगी कुछ दिन के बाद उससे शादी कर लिया बहुत ही खुशी से रहने लगे 

कारनामे 

ऐक रोज जंगल मै जा रहा था जैतून ने बोली आज मै भी आप के साथ जाऊंगी मै माना कर ने लगा जंगल है कुछ भी हो सकता हैं और जान जाने का भी ढर था जैतून बोली मै इस जंगल में काफी दिन से रहती थी और मेरे साथ आप और सलीम भाई भी तो है मुझे क्या हो सकता है जैतून को साथ लिया और जंगल को चल दिया आगे जाकर जैतून कहने लगे इस रास्ते से चलते है मुझे तो हरत होई इतनी दूर आकर वापस जाना मुश्किल था बोल ही रहा था के चिता के गोर्राने की आवाज आई देखते देखते चिता पेढ़ के पास पहुंच गया हम लोग अपनी बंदूक तान दी हमारे पास बेहोश कर देने वाली गोलि थी क्योंकि जानवर की हिफाजत भी करना था मैंने जो मंजर देखा मेरे तो होश उड़ गये जैतून चिता के पास खड़ी थी उस ने चिता को हाथ से इशारा किया और चिता बैठ गया जैसे कि उस जनता था फिर उठा और चला गया मै जैतून के पास गया तो वो मुसकुरते होई। बोली मै इस चिता को जानती हूं कभी कभी खाना मै इसे दे देती थी वहा  से सभी घर चले गए हसी खुशी ज़िन्दगी गुजरने लगी 

तरक्की

 जैतून के बार बार कहने पर मै वक़्त से पहले रिटायरमेंट ले ली और अपने गांव कश्मीर या गया अपना कारोबार करने लगें मै दो बच्चे का बाप भी बन गया था एक रोज मै माल का डिल कर रहा था कि जैतून पास आगई पूछने लगी क्या कर रहे है मै उसे अपने डीलिंग की सारी बात बताई तो मुझे बोली उस जहाज से माल मत मनवाइए मेरा दिल बहुत घबरा रहा है मैंने सिगमेंट की तारिक 20 दिन बाद की दी कुछ रोज बाद मालूम चला जिस जहाज से मेरा माल आने वाला था वो जहाज समुंदर मै डूब गया मै सूक्र अदा किया कि मेरा माल बच गया इस लिए कुछ रोज के बाद बच्चे भी बड़ा हो गया था बेटे की शादी भी कर दी और एक चन्द सी बहू भी मेरा घर गई थी जिस से जैतून एक रोज बहू किचन में खाना बना रही थी के जैतून बहुको आवाज लगाई और एकदम में जैतून के पास बहू पहुंच गई और इतने में स्टोप फट गई 

सारे लोग हैरान रहगाई के आखिर माजरा क्या है जैतून ने बोली जो भी हो मेरी बहू को कोई खतरा तो नहीं ना हुआ यही सुक्र है एक रोज सारे घर वाले को बहुत खुशी होई जब के ये सुना के उस की बहू मां बनने वाली है जैतून बेहद खुश थी आखिर वो दिन अगया उस के घर में एक पोता जन्म लिया 

जिन्नात के साथ रोमांचक मुकाबला

सारे लोग एक साथ बच्चे के पास बैठे होए थे के कुछ अजीबो गरीब चेहरे नजर आए देखे की दरवाजे को तोड़ता होआ कुछ साया नमूदार होआ जो बहुत ही ताक़तवर जिन्न था जैतून ने सारे लोगो को पीछे धकेलते होए साया के पास पहुंची तू यहा से चला जा खबीस वरना अंजाम बहुत बुरा होगा मै ये बच्चे को अपने साथ ले कर जाऊंगा इस बच्चे की भेट चढ़ाकर मै बहुत ही ज्यादा ताकतवर बन जाऊंगा जिन्न बोला जैतून आंखे बंद की कुछ पढ़ने लगी कभी जैतून जख्मी होती कभी जिन्न फिर कुछ पढ़ कर साया पर फूंक दी एक अजीब सी रौशनी धोआ बनकर उड़ गई जैतून अपनी पसीना पोछते होए बोली अब कोई खतरा नहीं यासिर साहब जैतून से बोला काफी दिन से मै तुम्हारा पोरसरार मंजर देख रहा हू तुम क्या छिपा रही हो मुझसे अगर नहीं बताया तो कसम खाकर कहेता हू आज के बाद मै तुम्हारा मुंह तक नहीं देखूंगा इतना कहेत ही जैतून रो पड़ी

जैतून की हकीकत

यासिर साहब के हाथ को पकड़ कर जैतून बैठ गई और मस्मुकराते होई बोली
आज के दौर में ये यकीन करना नामुमकिन है पर यही असलियत है कि मै इस दुनिया की नहीं हू मै एक जिन्नजादी हू जब से आप मुझसे शादी किए तब से आप के और आप के बच्चे की हिफाज़त की जिम्मा मै अपने सर लेली और यासिर साहब को एक एक करके बताने लगी जंगल मै चिता का वापस जाना जहाज का डूबना घर में लाइट का जाना सारी घटना याद दिलाने लगी 
अनजान
उसके कल सुबह यासिर साहब ने जो देखा हैरान रह गए अपनी पैताने में जैतून को देखा जो कि मरी होई थी यासिर साहब ने उसकी हकीकत पूछ कर बहुत बड़ी गलती कर दी थी जिस का अंजाम जैतून की मौत थी राज खोलने की वजह से मरी थी या फिर मौत भी ऐसी हकीकत है जिसे कोई झुठला नहीं सकता

रिक्वेस्ट


  • दोस्तो अगर आप को अच्छा लगा तो मेरे ब्लॉग को follow करे और कॉमेंट्स में अपनी राय बताएं और सैर भी करे आपका स्पॉट ही मेरी कामयाबी है


  •              इंग्लिश में पढ़े
                क्लिक करें





No comments:

Post a Comment

Custom Widget

3/Business/post-per-tag

Recent in Sports

3/Sports/post-per-tag

Recent

3/recent-posts