बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, 2 की लाश बरामद
बेगूसराय हिन्दुस्तान टीम
Malay Ojha
Fri, 19 Nov 2021 02:23 PM
बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, 2 की लाश बरामद
कार्तिक पूर्णिमा के दिन बेगूसराय जिले के नावकोठी के लोगों के लिए काला दिन बन गया। सुबह से ही यहां काल मंडरा रहा था। अहले सुबह नहाने आयी एक महिला को डूबने से बचाने का मामला थमा नहीं था कि इसी घाट पर नहाने आये तीन युवकों के डूबने की खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। डूबने वाले युवकों में विक्की कुमार, राहुल कुमार एवं कुलदीप मोची थे।
प्रत्यक्षदर्शियों में कुलदीप मोची के भाई कुणाल मोची ने बताया कि छह युवक राहुल कुमार, विक्की कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार उसका भाई कुलदीप मोची और वह बूढ़ी गंडक के काली स्थान घाट पर स्नान करने आये। सभी स्नान कर ही रहे थे कि राहुल,विक्की और कुलदीप मोची गहरे पानी में चले गए। कुणाल ने बताया कि उन तीनों को बचाने का भरसक प्रयास किया किन्तु वह सफल नहीं रहा। तीनों गहरे पानी में डूब गये। घाट पर स्नान करने वाले लोगों में मीना देवी ने बताया कि ये सभी युवक स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गये।
तीन युवकों के डुबने की खबर सुनते ही नावकोठी ही नहीं आस-पड़ोस के गांव के लोगों की भीड़ नावकोठी काली स्थान घाट पर जुटने लगी। प्रशासन के लोग भी घाट पर पहुंच गये। वहीं ग्रामीण युवकों ने नाव लेकर शवों की खोज में लग गये। अथक प्रयास के बाद दो लाशों को युवकों ने बूढ़ी गंडक नदी से निकाला। इसमें सरलू यादव के पुत्र विक्की यादव तथा सेवक यादव के पुत्र राहुल कुमार की लाश मिली।
No comments:
Post a Comment