Friday, January 1, 2021

New year, new rules: What all is changing from January 1, 2021



New year, new rules: What all is changing from January 1, 2021

Ji ha dosdo bahut sari badlaw laya 2021

Whatsapp

Whatsappवॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है: एक जनवरी के बाद कुछ एंड्रायड और आईओएस फोन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर सकता है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जो सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं उन पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देता देगा


Banking 

Banking me badlaw Changes from 1st January: नए साल में आपके पैसे से जुड़ा बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 जनवरी से बैंकिंग सिस्टम (Banking system) में चेक के जरिए होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू होगी. इसमें 50 हजार रुपए से ज्‍यादा के सभी चेक पॉजिटिव पे चेक (Positive pay cheque) से ही जारी होंगे. यही नहीं ग्राहक चेक काटते समय खुद बैंक को उसे भुनाने वाले (Withdrawal) की जानकारी देगा. चेक काटने वाले और चेक भुनाने वाले दोनों की जानकारी के मिलान पर ही बैंक उसका क्लीयरेंस करेगा.


देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भी 1 जनवरी से चेक पेमेंट के लिए नया सिस्टम लागू करने जा रहा है. नए सिस्टम में चेक के जरिए 50 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान करने के लिए कुछ जरूरी डिटेल्स को दोबारा कंफर्म करना होगा. इस सिस्टम को 1 जनवरी 2021 से लागू कर दिया जाएगा. RBI ने भी इसे लेकर एक गाइडलाइंस जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी 2021 से 'पॉजिटिव पे सिस्टम' (Positive Pay System) को लागू कर दिया जाएगा. चेक जारीकर्ता को पेमेंट के समय फर्जीवाड़े से बचने में मदद मिलेगी.


नए सिस्टम में चेक जारीकर्ता को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अमाउंट की जानकारी बैंक को देनी होगी. SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो पॉजिटिव पे सिस्टम का विकल्प चुनें. अगर उन्हें इस बारे में कोई जानकारी चाहिए तो नजदीकी बैंक ब्रांच जा सकते हैं. कुछ महीने पहले भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करने का फैसला लिया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने MPC अगस्त पॉलिसी में इसका ऐलान किया था. यह कदम चेक पेमेंट के समय होने वाले फ्रॉड को कम करने के लिए उठाया जा रहा 


Covin19

Covinदेश को नए साल में मिलेगा वैक्सीन का तोहफा. 1 जनवरी को CDSCO ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियां भारत बायोटेक आईसीएमआर की कोवैक्सीन, एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की साझा वैक्सीन कोविशील्ड के बारे में अपने डाटा साझा करेंगी


Fasttag

देश में 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य होने जा रहा था, लेकिन अब इसे बदलकर 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया है. नई गाड़ी के साथ-साथ 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, यह भी अनिवार्य किया गया है कि किसी ट्रान्सपोर्ट व्हीकल के फिटनेस सर्टिफिकेट का रिन्युअल, वाहन पर फास्टैग लगे होने के बाद ही हो सकेगा. नया थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को लेते हुए भी फास्टैग अनिवार्य होगा


Tax

GST रिटर्न के नियम बदल जाएंगे: यहा चर्चा कर दें कि देश के छोटे कारोबारियों को सरल, त्रैमासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिटर्न फाइलिंग में सुविधा प्रदान की जाएगी. नए नियम की मानें तो जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल में माथा पच्ची नहीं करनी होगी. नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने की जरूरत होगी. इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा.


Jivan bima yojna

सरल जीवन बीमा पॉलिसी होगी लॉन्च: 1 जनवरी के बाद कम प्रीमियम में बीमा खरीदने का काम आप कर सकेंगे. IRDAI ने सभी कंपनियों से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने का आग्रह किया हैै

   To study in english

          Click now



अपडेट्स पानें के लिए हमारे ब्लोग को

फ़ॉलो ज़रूर करे और अपना राय कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं 




No comments:

Post a Comment

Custom Widget

3/Business/post-per-tag

Recent in Sports

3/Sports/post-per-tag

Recent

3/recent-posts